Apple के आगामी iPhone SE 4 में iPhone 16 जैसा ही रियर कैमरा हो सकता है। iPhone SE में 48-मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 12-मेगापिक्सल का ट्रूडेप्थ फ्रंट कैमरा होने की उम्मीद है
iPhone 16 के रियर कैमरे के समान है, जिसमें 48-मेगापिक्सल का वाइड-एंगल लेंस है, जिसे Apple 'फ्यूजन' लेंस कहता है।
iPhone SE 4 के कैमरा मॉड्यूल का मुख्य सप्लायर होगा। Foxconn और Cowell Electronics भी कैमरा कम्पोनेंट्स की आपूर्ति में भूमिका निभाने की उम्मीद है।
इसकी कीमत लगभग 33,950 रुपये हो सकती है। भारत में इस डिवाइस की कीमत कस्टम चार्ज और अन्य चीजों के कारण अधिक हो सकती है।
iPhone SE 4 में नया डिजाइन होगा। इसमें 6.06 इंच की OLED स्क्रीन होगी, जो पुराने LCD स्क्रीन से अच्छी होगी। इस फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर की जगह फेस आईडी होगा।