क्या है स्मार्टफोन में दो माइक्रोफोन का रहस्य?

आजकल स्मार्टफोन में अक्सर दो या तीन माइक्रोफोन होते हैं। पहला आपकी आवाज रिकॉर्ड करता है और दूसरा आसपास के शोर को पकड़ता है। इससे कॉलिंग और रिकॉर्डिंग में साफ आवाज मिलती है।

फोन की AI और साउंड प्रोसेसिंग टेक्नोलॉजी बैकग्राउंड शोर को हटाकर आपकी आवाज़ को क्रिस्टल-क्लियर बनाती है। इसका फायदा हर कॉल, वीडियो और वॉयस नोट्स में मिलता है।

दो Microphone मिलकर स्टीरियो ऑडियो बनाते हैं। इससे आपकी वीडियो में आवाज और बैकग्राउंड साउंड दोनों बैलेंस्ड आते हैं और वीडियो ज्यादा नेचुरल और प्रोफेशनल लगता है।

Google Assistant, Siri और AI वॉइस कमांड अब स्मार्टफोन का हिस्सा हैं। दो Microphone दूर से भी आपकी आवाज़ पकड़ते हैं, चाहे म्यूजिक तेज हो या कमरे में हलचल हो।

फोन कॉल करते समय आवाज इको या गूंज सकती है। सेकेंडरी Microphone इसे पहचानकर खत्म करता है ताकि कॉल अनुभव स्मूथ और साफ रहे।

हवा, ट्रैफिक और अन्य तेज शोर आपके ऑडियो को प्रभावित कर सकते हैं। दूसरा Microphone ऐसे शोर को फिल्टर करता है और आवाज को हमेशा स्पष्ट बनाता है।