ChatGPT में WhatsApp जैसा ग्रुप चैट फीचर, जानें तरीका
OpenAI ने ChatGPT में नया फीचर लॉन्च किया है। अब यूजर्स WhatsApp की तरह ग्रुप चैटिंग का मज़ा ले सकते हैं और दोस्तों, फैमिली या कॉलीग्स के साथ जुड़े रह सकते हैं।
इस फीचर से यूजर्स के लिए एक कॉमन स्पेस बनता है जहां वे आसानी से बातें कर सकते हैं और प्लान शेयर कर सकते हैं। यह WhatsApp के ग्रुप की तरह काम करता है।
ग्रुप चैट में ChatGPT का AI भी मदद करेगा। जैसे अगर शाम को शहर में चिल करने का प्लान है, तो AI रेस्टोरेंट सुझाव दे सकता है और प्लान को ग्रुप में शेयर कर सकता है।
यह फीचर फ्री, गो प्लस और प्रो वर्जन यूजर्स के लिए उपलब्ध है। इसे वेब और ऐप दोनों वर्जन पर इस्तेमाल किया जा सकता है।
यूजर्स अधिकतम 20 लोगों तक ग्रुप में इनवाइट कर सकते हैं। ग्रुप क्रिएट करने के लिए प्रॉम्प्ट का इस्तेमाल करें और मेंबर्स को जोड़ें। फोटो भी जोड़ सकते हैं जैसे WhatsApp पर करते हैं।
यूजर्स चाहें तो ग्रुप से बाहर जा सकते हैं या किसी को रिमूव कर सकते हैं, लेकिन जो ग्रुप क्रिएट करता है, उसे हटाया नहीं जा सकता। सभी मेंबर्स साइडबार में दिखेंगे।