ऑनलाइन शॉपिंग आसान बनाने के लिए Google लाया नया AI फीचर
Google ने अपने शॉपिंग प्लेटफॉर्म को और स्मार्ट बनाने के लिए नए AI टूल्स लॉन्च किए हैं। ये फीचर्स ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह की खरीदारी को आसान और तेज बनाते हैं।
AI अब सिर्फ प्रोडक्ट खोजने तक सीमित नहीं है। यह पास की दुकानों को कॉल करके स्टॉक और कीमत चेक करेगा और जैसे ही कीमत कम होगी, आपके लिए ऑटोमैटिक खरीदारी भी कर देगा।
Google का नया AI Mode यूजर को बातचीत की तरह प्रोडक्ट खोजने की सुविधा देता है। जैसे आप बोलेंगे कि अटलांटा ट्रिप के लिए हल्का स्वेटर चाहिए तो AI मौसम, स्टाइल और कीमत के अनुसार सुझाव देगा।
US यूजर्स के लिए Gemini ऐप में AI प्रोडक्ट लिस्टिंग और कीमतों की तुलना भी दिखाता है। यह खुद तुलना टेबल बनाकर विकल्प व्यवस्थित रूप में प्रस्तुत करता है।
Google का नया ‘Let Google Call’ फीचर पास की दुकानों को कॉल करके स्टॉक, कीमत और ऑफर्स की पुष्टि करता है। यह Duplex और Gemini मॉडल्स के जरिए स्मार्ट तरीके से काम करता है।
यूजर बस प्रोडक्ट की कीमत ट्रैक पर लगाता है। जब कीमत आपके रेंज में आए Buy for me पर टैप करें। Google Pay के जरिए AI खुद पेमेंट और डिलीवरी पूरा कर देगा।