Facebook-Instagram की तरह WhatsApp पर भी खुलेगी सबकी पोल
WhatsApp के ग्रुप चैट पर अब आपको बार-बार सबके चैट में जाकर यह चेक नहीं करना पड़ेगा कि कौन ऑनलाइन है और कौन नहीं।
इस फीचर के जरिए यूजर यह जान पाएंगे कि ग्रुप के कितने मेंबर ऑनलाइन हैं और कितने ऑफलाइन। अब अलग-अलग चैट में जाकर ऑनलाइन स्टेटस चेक नहीं करना पड़ेगा।
यह नया फीचर आपको ग्रुप के नाम के ठीक नीचे सभी ऑनलाइन सदस्यों को दिखाएगा, चाहे वे ऑनलाइन हों या नहीं।
WhatsApp के इस नए फीचर को WABetaInfo ने गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध Android 2.24.25.30 के लिए WhatsApp बीटा पर देखा है। WABetaInfo ने एक पोस्ट में इसकी जानकारी दी है।
पहले ग्रुप चैट के टॉप बार में सिर्फ ग्रुप मेंबर्स का नाम और मौजूदा एक्टिविटी ही दिखाई जाती थी। WhatsApp ने नए अपडेट में इसकी जगह ले ली है।