WhatsApp में अब चलेगा Instagram यूजरनेम

WhatsApp अब यूजर्स को बिना नंबर शेयर किए चैट शुरू करने का विकल्प देगा। Meta इस नए यूजरनेम सिस्टम पर काम कर रहा है।

WhatsApp Beta में सेटिंग्स के Profile सेक्शन में Username का नया ऑप्शन दिखाई देगा। यूजर्स अपना पसंदीदा नाम यहां रिजर्व कर पाएंगे।

Meta Accounts Centre के जरिए वेरिफिकेशन होगा, ताकि कोई और आपकी पहचान जैसा नाम न ले सके। इससे फेक अकाउंट्स की संभावना कम होगी।

WhatsApp, Instagram और Facebook पर एक ही यूजरनेम इस्तेमाल करने से ब्रांड्स, क्रिएटर्स और बिजनेस अकाउंट्स के लिए पहचान आसान और प्रोफेशनल होगी।

यह फीचर अभी टेस्टिंग फेज में है। Meta इसे बीटा यूजर्स को धीरे-धीरे उपलब्ध कराएगा और 2026 तक पूरी तरह लॉन्च करने का लक्ष्य है।