पाकिस्तानी अखबार की इस बड़ी गलती से मच गया है बवाल!
पाकिस्तान के मशहूर अंग्रेज़ी अखबार Dawn को सोशल मीडिया पर भारी शर्मिंदगी झेलनी पड़ी। 12 नवंबर को छपी एक बिजनेस रिपोर्ट में AI चैट प्रॉम्प्ट छप गया और लोगों ने पकड़ लिया बड़ा और मच गया हंगामा।
कारों की बिक्री से जुड़ी खबर के आखिर में लिखा था। अगर आप चाहें तो मैं इसका फ्रंट-पेज स्टाइल वर्जन तैयार कर सकता हूं। यह लाइन AI चैट प्रॉम्प्ट थी, जो गलती से अखबार में छप गई।
लोगों ने कहा मीडिया एथिक्स का लेक्चर देने वाला अखबार खुद AI से खबरें लिखवा रहा है। यूजर्स ने मीम्स और व्यंग्य के जरिए Dawn को निशाने पर लिया।
रिपोर्ट्स के मुताबिक अखबार ने कुछ खबरों की एडिटिंग के लिए AI टूल्स का सहारा लिया था। यह मामला सामने आते ही एआई के इस्तेमाल को लेकर नई बहस छिड़ गई है।
हालांकि Dawn ने सोशल मीडिया पर बयान जारी कर गलती स्वीकार की। यह हमारी AI पॉलिसी का उल्लंघन था, जांच चल रही है। अखबार ने वादा किया अब एआई कंटेंट को लेकर सख्ती बरती जाएगी।
यह घटना मीडिया जगत के लिए बड़ा सबक है। AI मददगार जरूर है, लेकिन बिना निगरानी के इस्तेमाल भरोसे को नुकसान पहुंचा सकता है।