आपके फोन को कैसे पता चलता है हवा कितनी खराब है? जानिए यहां

दिल्ली-NCR में इन दिनों हवा की हालत बेहद खराब है। ऐसे में लोग घर से निकलने से पहले अपने मोबाइल में AQI चेक करते हैं। लेकिन क्या आपने कभी सोचा आपका स्मार्टफोन हवा की क्वालिटी का डेटा कहां से लाता है? आइए जानते हैं...

Samsung, OnePlus, Realme और Oppo ये सभी कंपनियां Weather.com  से डेटा लेती हैं। सरकारी सेंसर और ग्लोबल मॉनिटरिंग स्टेशन से मिले डेटा को मिलाकर यह प्लेटफॉर्म AQI दिखाता है। GPS लोकेशन के आधार पर यूजर को सटीक पॉल्यूशन रीडिंग मिलती है।

Apple iPhone के लिए BreezoMeter से डेटा लेती है। यह कंपनी सैटेलाइट, ग्राउंड सेंसर और मशीन लर्निंग मॉडल्स से AQI तय करती है। PM2.5, PM10 जैसे प्रदूषकों की जानकारी भी यहीं से मिलती है।

Google Pixel गूगल अपने खुद के डेटा एग्रीगेशन सिस्टम से AQI रीडिंग दिखाता है। यह सिस्टम सरकारी और प्राइवेट दोनों सोर्स से डेटा जुटाता है। पिक्सल डिवाइस में दिखने वाला AQI शहर के स्तर पर औसत हवा की गुणवत्ता बताता है।

Xiaomi, Redmi और Poco डिवाइस AccuWeather से एयर क्वालिटी डेटा लेते हैं। AccuWeather सरकारी एजेंसियों और इंटरनेशनल मॉनिटरिंग नेटवर्क से जानकारी जुटाता है। यह डेटा हर शहर के हिसाब से लगातार अपडेट किया जाता है।

हर स्मार्टफोन कंपनी का डेटा सोर्स अलग होने के कारण AQI रीडिंग में फर्क दिख सकता है। इसलिए आपको सेहत के लिए जागरूक रहें। साफ हवा सबसे बड़ी जरूरत है! जरूरी हो तभी घर निकलें