2026 में लॉन्च नहीं होगा ये iphone

Apple हर साल नई iPhone सीरीज लॉन्च करता है। iPhone 17 के बाद अब 2026 में लॉन्च होने वाले नए मॉडल्स की चर्चा शुरू हो गई है।

रिपोर्ट्स के अनुसार, 2026 में Apple चार मॉडल्स की बजाय सिर्फ तीन मॉडल्स लॉन्च कर सकता है। इसका मतलब है कि एक मॉडल लिस्ट से बाहर हो सकता है।

सूत्रों के अनुसार, iPhone Air 2 को अगले साल की लॉन्च लिस्ट से बाहर किया जा सकता है। इसकी वजह कमजोर बिक्री और घटती दिलचस्पी बताई जा रही है।

Foxconn iPhone Air 2 की असेंबली बंद कर रहा है। ऐसा लगता है कि इस महीने के अंत तक इसका उत्पादन पूरी तरह बंद हो जाएगा।

iPhone 18 Series में नए A20 प्रो चिपसेट का इस्तेमाल हो सकता है, जो TSMC के 3nm प्रोसेस पर आधारित होगा। इसके अलावा अंडर डिस्प्ले फेस आईडी भी शामिल हो सकता है।

Apple अपनी खुद की C2 मॉडम चिप लाने की तैयारी कर रहा है। इससे फास्ट 5G स्पीड और बेहतर बैटरी लाइफ मिलने की संभावना है।