लुट लो! अब आधे दाम में मिल रहे हैं Samsung का यह प्रीमियम फोन
सैमसंग का फ्लैगशिप फोन Galaxy S24 FE अब अपने लॉन्च से आधे दाम में मिल रहा है। 59,999 रुपये वाला मॉडल अब सिर्फ 31,999 रुपए में उपलब्ध है। यह उन यूजर्स के लिए परफेक्ट मौका है जो कम बजट में फ्लैगशिप एक्सपीरियंस चाहते हैं।
Amazon पर Galaxy S24 FE का 8GB + 128GB वेरिएंट ₹31,999 में और 8GB + 256GB वेरिएंट 40,690 रूपए में मिल रहा है। यानी 28,000 रुपये तक की सीधी बचत! साथ ही, नो-कॉस्ट EMI और बैंक डिस्काउंट का फायदा भी।
Flipkart पर भी यह फोन 35,999 रूपए में उपलब्ध है। जो यूजर्स एक्सचेंज ऑफर या आसान किस्तों में खरीदना चाहते हैं, उनके लिए यह एक बेहतरीन विकल्प है। ऑफर सीमित है, इसलिए मौका हाथ से जाने न दें।
Galaxy S24 FE में है Exynos 2400e प्रोसेसर और Xclipse GPU, जो हाई-परफॉर्मेंस गेमिंग और मल्टीटास्किंग के लिए शानदार है। 6.7-इंच का Dynamic AMOLED 2X डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट और Gorilla Glass Victus+ प्रोटेक्शन इसे और प्रीमियम बनाते हैं।
इसमें मिलता है 50MP ट्रिपल कैमरा सेटअप जिसमें 50MP प्राइमरी, 12MP अल्ट्रा-वाइड, 8MP टेलीफोटो सेल्फी के लिए 10MP फ्रंट कैमरा दिया गया है।फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी दोनों में यह फोन टॉप-क्लास रिजल्ट देता है।
Samsung इस फोन को 7 बड़े Android अपडेट्स देने का वादा करता है। यह तीन कलर में है। Graphite, Mint और Blue, स्टाइलिश लगते हैं। कम कीमत में फ्लैगशिप स्टाइल और पावरफुल परफॉर्मेंस चाहने वालों के लिए यह फोन काफी सस्ती मिल रही है तो देर किस बात की लूट लो!