Apple की टक्कर की वॉच! लुक शानदार, फीचर्स सुपरहिट .. कीमत में भी फिट
Cross Beats Everest 2.0 2025: Adventure Pro Watch – यह खास तौर पर ट्रैवलर्स और एडवेंचर लवर्स के लिए बनाई गई है। 1.43 इंच Super AMOLED डिस्प्ले (850 nits ब्राइटनेस) इन-बिल्ट फ्लैशलाइट ब्लूटूथ 5.3 सपोर्ट, 15 दिन की बैटरी, कीमत: 3,000 रूपए मात्र
Redmi Watch 5 Lite: 18 दिन की बैटरी, डुअल AI माइक्रोफोन के साथ यह वॉच प्रीमियम डिजाइन और हाई टेक्नोलॉजी का बेहतरीन मिश्रण है। 1.96 इंच AMOLED डिस्प्ले, डुअल माइक AI नॉइज कैंसिलेशन, 5ATM वॉटर रेजिस्टेंस, 18 दिन की बैटरी लाइफ कीमत: 3,499 रूपए
beatXP Flare Pro: यह वॉच खासतौर पर फिटनेस ट्रैकिंग के लिए डिज़ाइन की गई है। 1.39 इंच Ultra HD राउंड डिस्प्ले, IP68 वॉटर रेजिस्टेंस, हार्ट रेट, नींद और महिला स्वास्थ्य ट्रैकिंग, ब्लूटूथ कॉलिंग सपोर्ट है. कीमत- 5,499 रूपए
Fastrack Astor FR2 Pro: स्टाइलिश यूजर्स के लिए खास है। यह वॉच सोफिस्टिकेशन और टेक्नोलॉजी का क्लासिक मेल है। स्टेनलेस स्टील केस और क्राउन कंट्रोल, 1.43 इंच AMOLED डिस्प्ले, बिजनेस और कैजुअल दोनों लुक के लिए उपयुक्त कीमत: 2,999
boAt New Launch Ultima Ember: परफेक्ट लुक और परफॉर्मेंस का कॉम्बो है।1.96 इंच AMOLED ऑलवेज-ऑन डिस्प्ले, 100+ स्पोर्ट्स मोड्स, ब्लूटूथ कॉलिंग फीचर, 5 दिन की बैटरी, कीमत: 2,199
6. क्यों खरीदें : अगर आप Apple Watch की स्टाइल और फीचर्स चाहते हैं लेकिन बजट कम है, तो ये पांचों वॉचेज़ एक परफेक्ट विकल्प हैं। इनमें मिलते हैं वही हाई-एंड फीचर्स AMOLED डिस्प्ले, फिटनेस ट्रैकिंग, AI इंटेलिजेंस और कॉलिंग सपोर्ट लेकिन कीमत सिर्फ 2,000-5,000 रुपये के बीच।