अब उंगली से चार्ज होगा आपका Smartphone, जानें कैसे

अब हम अपनी उंगलियों से भी अपना फोन चार्ज कर सकते हैं? ये सुनने में काफी अटपटा लग रहा होगा, लेकिन ये अब मुमकिन हैं।

कैलिफोर्निया के वैज्ञानिकों ने एक छोटी सी डिवाइस बनाई है, जिसे उंगली पर पहना जा सकता है। उंगलियों से जो पसीना निकलता है। यह डिवाइस उससे बिजली पैदा करती है।

यह डिवाइस पसीने से बिजली पैदा करती है। वैज्ञानिकों का कहना है कि इस डिवाइस को 10 घंटे पहनने से हमारा फोन पूरे दिन चल सकता है।

हालांकि, इस मशीन से फोन चार्ज करना आसान नहीं है। इसे उंगली पर बांधना पड़ता है। जब उंगलियों से थोड़ा पसीना निकलता है, यह मशीन इसी पसीने से बिजली बनाती है।

इसे लगातार तीन सप्ताह तक पहनना होगा, तभी इससे अपना फोन चार्ज कर सकते हैं। वैज्ञानिक इस मशीन को और भी बेहतर बनाने की कोशिश कर रहे हैं।