4 महीने तक FREE में यूज करें Apple Music!

यदि आप Tata Play के ग्राहक हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। अब आप 4 महीने तक Apple Music का फ्री सब्सक्रिप्शन ले सकते हैं। Tata Play ने अपने यूजर्स के लिए Apple Music के साथ नई साझेदारी की है।

यह ऑफर Tata Play के सभी प्लेटफॉर्म्स पर लागू है। यूजर्स अब लाखों गाने और क्यूरेटेड प्लेलिस्ट्स का आनंद बिना किसी चार्ज के ले सकते हैं।

ऑफर का लाभ उठाने के लिए Tata Play ग्राहक अपने अकाउंट से एक प्रोमो कोड रिडीम कर सकते हैं। नए यूजर्स को 4 महीने और पुराने यूजर्स को 3 महीने का फ्री ट्रायल मिलेगा।

फ्री अवधि खत्म होने के बाद सब्सक्रिप्शन अपने आप 119 प्रति माह के नियमित प्लान में बदल जाएगा। इससे यूजर्स बिना किसी अतिरिक्त परेशानी के म्यूजिक का आनंद जारी रख सकते हैं।

Tata Play का उद्देश्य है कि ग्राहक केवल टीवी या इंटरनेट तक सीमित न रहें। इस साझेदारी के जरिए यूजर्स को एक ही जगह टीवी, OTT और प्रीमियम म्यूजिक अनुभव मिलेगा।

Apple के लिए यह कदम भारत में अपनी संगीत स्ट्रीमिंग सर्विस को मजबूत करने का अवसर है। Spotify और अन्य प्लेटफॉर्म्स की तरह अब Tata Play के साथ Apple Music भी व्यापक पहुंच बना रहा है।