नई रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि कुछ ही सालों कीबोर्ड खत्म हो जाएगी। AI और Voice Technology इतनी उन्नत हो चुकी है कि अब लोग टाइपिंग की बजाय बोलकर ही काम करेंगे।
रिपोर्ट में दावा किया गया है कि साल 2028 तक Voice AI इंसानों के काम करने का मुख्य जरिया बन जाएगा। लोग मोबाइल, लैपटॉप और टैबलेट पर सिर्फ बोलकर अपने सभी काम पूरे करेंगे।
लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स और Zebra कंपनी ने मिलकर की है। शोध में कहा गया है कि वॉइस टेक्नोलॉजी हमारे काम करने के पारंपरिक तरीकों को पूरी तरह बदल देगी।
वैज्ञानिकों का कहना है कि बोलना इंसानी सोच के साथ ज़्यादा मेल खाता है। यानी यह टाइपिंग से कहीं तेज़, सहज और प्रभावी है।
Zebra के ग्लोबल हेड पॉल सेफटन के मुताबिक, जब Generation Alpha नौकरी की दुनिया में आएंगे, तब तक AI हमारी रोज़मर्रा की ज़िंदगी का हिस्सा बन चुका होगा।
वहीं एक्सपर्ट मानते हैं कि ईमेल और डॉक्युमेंट्स जैसे कामों में कीबोर्ड की ज़रूरत बनी रहेगी। लेकिन यह भी संभव है कि कीबोर्ड भी CD और DVD की तरह आने वाले सालों में इतिहास बन सकता है।