Apple जल्द ही अपना सबसे किफायती MacBook लॉन्च करने वाला है। यह बजट लैपटॉप Google Chromebook और Windows लैपटॉप का बेहतर विकल्प साबित हो सकता है।
यह लैपटॉप खास तौर पर स्टूडेंट्स, बिजनेसमैन और बेसिक यूजर्स के लिए डिजाइन किया गया है। हल्की-फुल्की ब्राउजिंग और रोज़मर्रा के कामों के लिए यह एक अच्छा विकल्प होगा।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस MacBook में iPhone जैसा Bionic चिपसेट दिया जा सकता है। यह सस्ता होने के बावजूद अच्छी परफॉर्मेंस देगा।
इस बजट MacBook को हाल ही में कोडनेम J700 के नाम से टेस्टिंग के दौरान देखा गया। कंपनी इसे लोअर प्राइस सेगमेंट में पेश करके बाजार में अपनी पहुंच बढ़ाना चाहती है।
Apple इस MacBook में लो कॉस्ट हार्डवेयर इस्तेमाल कर सकता है, ताकि कीमत कम रखी जा सके। यह M सीरीज चिपसेट के बजाय Bionic चिपसेट के साथ आएगा और LCD डिस्प्ले और 13.6 इंच का स्क्रीन साइज मिलेगा।
रिपोर्ट के अनुसार, यह MacBook अगले साल की पहली छमाही में लॉन्च हो सकता है। भारत में Apple का सबसे सस्ता लैपटॉप फिलहाल MacBook Air (M4) 99,900 रुपये में मिलता है।