आज स्मार्टफोन हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुनिया का पहला स्मार्टफोन IBM Simon था, जिसे 1992 में बनाया गया था?
IBM ने इसे 1994 में अमेरिका में लॉन्च किया था। यह सिर्फ कॉल करने वाला फोन नहीं था, बल्कि इसमें टचस्क्रीन और डिजिटल फीचर्स मौजूद थे। इसकी कीमत उस समय लगभग 899 डॉलर थी।
IBM Simon का पहला ग्राहक कोई आम व्यक्ति नहीं, बल्कि एक अमेरिकी बिजनेस प्रोफेशनल था। शुरुआती खरीदार मुख्य रूप से बिजनेस एक्सीक्यूटिव्स और सरकारी अधिकारी थे।
IBM Simon में टचस्क्रीन, ईमेल, कैलेंडर, कॉन्टैक्ट सेविंग, नोटपैड और फैक्स भेजने की सुविधा जैसी कई आधुनिक तकनीकें मौजूद थीं।
कुल मिलाकर लगभग 50,000 यूनिट्स IBM Simon की बेची गईं। उस समय यह एक बड़ी सफलता मानी जाती थी और इसने मोबाइल टेक्नोलॉजी की दिशा ही बदल दी है।
IBM Simon ने जिस स्मार्टफोन की शुरुआत की है। उसी पर आगे Nokia, BlackBerry, Apple और Samsung जैसी कंपनियों ने आधुनिक स्मार्टफोन बनाए। आज के हाई-टेक 5G स्मार्टफोन इसी छोटे से डिवाइस की देन हैं।