Apple ला रहा सस्ती MacBook, देखें फीचर्स

Apple अब सस्ते लैपटॉप मार्केट में एंट्री करने की तैयारी कर रही है। लंबे समय से सस्ती MacBook की अफवाहें थीं, लेकिन अब रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि कंपनी iPhone वाले चिपसेट के साथ नई MacBook लॉन्च करेगी।

Apple यह सस्ती MacBook अगले साल की पहली छमाही में लॉन्च कर सकती है। इससे सस्ती और किफायती लैपटॉप की चाह रखने वाले यूजर्स को फायदा होगा।

Apple J700 कोडनेम वाले नए MacBook मॉडल की टेस्टिंग कर रही है। कई सप्लायर्स ने इसके प्रोडक्शन की तैयारी भी शुरू कर दी है।

इस MacBook में iPhone का प्रोसेसर इस्तेमाल किया जाएगा। पहले ऐसे चिप्स MacBook में नहीं आते थे, लेकिन अब iPhone की नई चिप्स M1 से भी ज्यादा पावरफुल हैं।

सस्ती MacBook की कीमत 1,000 डॉलर से कम रह सकती है। इसमें लो-एंड LCD डिस्प्ले और iPhone प्रोसेसर का इस्तेमाल होगा। यह खासकर वेब ब्राउजिंग और डॉक्यूमेंट के लिए तैयार की जा रही है।

लैपटॉप मार्केट में Apple का शेयर अभी 9% है। सस्ती MacBook लॉन्च होने से कंपनी के मार्केट शेयर में बढ़ोतरी की उम्मीद है। लेनोवो, HP और डेल की टक्कर के बीच ऐप्पल को फायदा हो सकता है।