HDFC ERGO और Zopper ने मिलकर 'इंडिया गेट्स मूविंग' पहल शुरू की है। यह एक ऐसा कार्यक्रम है जो स्वास्थ्य और बीमा लाभों को एक साथ लाता है।
इस प्रोग्राम के तहत लोग हर दिन 15,000 कदम चलने जैसे फिटनेस गोल पूरे करके Apple वॉच की कीमत के बराबर रिवॉर्ड जीत सकते हैं।
इस प्रोग्राम के तहत Apple वॉच सीरीज 10 और Apple वॉच अल्ट्रा वॉच को फ्री में पाने के लिए क्या करना होगा। हम आपको यहां सबकुछ बताने जा रहे हैं।
इस रिवॉर्ड का लाभ उठाने के लिए ग्राहकों को Apple Watch खरीदनी होगी। इसके बाद उन्हें मैन्युअली Zopper Wellness Program के लिए रजिस्टर करना होगा, जो कि फ्री है।
यह ऑफर भारत में सभी Apple प्रीमियम रीसेलर पर है, जिसमें Invent, Unicorn और कई रीसेलर शामिल हैं। Flipkart या Amazon से वॉच खरीदते हैं तो यह ऑफर उपलब्ध नहीं होगा।