अरबों खर्च के बाद भी AI फीचर्स से नाखुश हैं यूजर्स

स्मार्टफोन कंपनियां जैसे Google, Samsung और Apple अपने फोन में AI फीचर्स जोड़ने में अरबों रुपये खर्च कर रही हैं।

हालिया सर्वे में 70% लोगों ने कहा कि वे नया फोन खरीदते समय AI फीचर्स को खास महत्व नहीं देते।

Google Pixel 10, Samsung Galaxy S26 और iPhone की नई सीरीज लॉन्च के समय AI को प्रमोट किया गया है, लेकिन यूजर्स उतने उत्साहित नहीं हैं।

ज्यादातर लोग चाहते हैं कि उनका फोन तेज, बैटरी अच्छी और कैमरा बेहतर हो। AI टूल्स जैसे कस्टम इमोजी या ईमेल समराइज करना उन्हें उतना महत्वपूर्ण नहीं लगता।

Apple AI में पीछे है, लेकिन iPhone 17 सीरीज की रिकॉर्ड डिमांड दिखाती है कि ग्राहक फीचर हाइप से ज्यादा फोन की बेसिक परफॉर्मेंस पर ध्यान देते हैं।

कंपनियां AI फीचर्स दिखाने में व्यस्त हैं, लेकिन यूजर्स की प्राथमिकता अब भी तेज और भरोसेमंद फोन है। हाइप और असली जरूरत के बीच बड़ा फर्क है।