OPPO Find X8 खरीदने से पहले पता होनी चाहिए ये 4 बातें

OPPO ने 2020 में लॉन्च हुए Find X2 के बाद अपनी फ्लैगशिप Find X सीरीज का कोई भी फोन भारत में लॉन्च नहीं किया था।

Find X8 और Find X8 Pro दोनों ही फोन में MediaTek Dimensity 9400 चिपसेट है। मैंने OPPO Find X8 को कुछ समय तक इस्तेमाल किया है

80W सुपरVOOC फास्ट चार्जर, USB टाइप-सी केबल, प्रोटेक्टिव केस, सिम इजेक्टर टूल और यूजर गाइड है। बॉक्स में वह सब कुछ है जिसकी हमें जरूरत है।

OPPO ने इस फोन को बहुत ही सिंपल और प्लेन डिजाइन दिया है, इसके कैमरे को छोड़कर कैमरा थोड़ा अलग दिखता है, लेकिन कंपनी का कहना है कि यह पुराने फोन के कैमरे से 40% पतला है।

Find X8 का डिजाइन बहुत बढ़िया है। इसके किनारे सीधे हैं और इसे हाथ में पकड़ना आसान है। फोन बहुत बढ़िया बना है और दिखने में भी बढ़िया है।