ये हैं दुनिया के 5 सबसे महंगे फोन्स, जानें नाम

दुनिया का सबसे महंगा फोन कोई नया iPhone नहीं बल्कि Falcon Supernova iPhone 6 Pink Diamond Edition है। इसकी कीमत करीब 370 करोड़ रुपये है। फोन को 24 कैरेट गोल्ड से कवर किया गया है और इसके पीछे एक विशाल पिंक डायमंड लगा है।

Goldvish Le Million एक ऐसा फोन है जो किसी ज्वेलरी पीस से कम नहीं। इसकी कीमत करीब 7.5 करोड़ रुपये है। फोन को 18 कैरेट व्हाइट गोल्ड से बनाया गया है और इसमें 1,200 डायमंड जड़े हैं।

iPhone 5 Black Diamond Edition दुनिया के सबसे अनोखे फोन्स में से एक है। इसकी कीमत करीब 95 करोड़ रुपये है। इस फोन में 600 ब्लैक डायमंड, सफायर ग्लास स्क्रीन और 24 कैरेट गोल्ड का इस्तेमाल हुआ है।

Vertu Signature Cobra अपनी डिजाइन के लिए मशहूर है। इसकी कीमत करीब 2.3 करोड़ रुपये है। फोन पर बना कोबरा डिजाइन 439 रुबीज और एमराल्ड की आंखों से सजा है।

Caviar iPhone 14 Pro Max Diamond Snowflake Edition वाकई खास है। इसकी कीमत करीब 1.2 करोड़ रुपये है। यह फोन 18K गोल्ड, डायमंड और टाइटेनियम से तैयार किया गया है।

इन अल्ट्रा-लक्जरी फोन्स में सिर्फ टेक्नोलॉजी नहीं, बल्कि रॉयल डिजाइन और कीमती मटीरियल का जलवा है। ये फोन्स रॉयल फैमिली, बिजनेस आइकन्स और ग्लोबल सेलेब्रिटीज के स्टेटस सिंबल बन चुके हैं।