AI ब्राउजर्स में सुरक्षा खतरे की चेतावनी

हाल के समय में OpenAI और Perplexity जैसी कंपनियों ने AI ब्राउजर लॉन्च किए हैं, जो Google Chrome जैसे ट्रेडिशनल ब्राउजर से अलग और फीचर्स से भरपूर हैं।

लेकिन सिक्योरिटी रिसर्चर का कहना है कि इन ब्राउजर्स में कुछ सिक्योरिटी खामियां मिली हैं, जिससे आपके बैंक अकाउंट और पर्सनल डेटा को खतरा हो सकता है।

रिसर्चर ने चेतावनी दी है कि Perplexity Comet और अन्य AI ब्राउजर्स में इनडायरेक्ट प्रॉम्प्ट इंजेक्शन का खतरा हो सकता है।

इस अटैक में हिडन कमांड्स AI को गलत निर्देश देती हैं, जिससे यूजर की पर्सनल जानकारी लीक हो सकती है।

विशेषज्ञों का कहना है कि AI ब्राउजर्स पर पूरी तरह निर्भर होना अभी सुरक्षित नहीं है और इनका इस्तेमाल सावधानी से करना चाहिए।

यूजर्स को सुझाव है कि केवल भरोसेमंद वेबसाइट और सुरक्षित डेटा के लिए ही AI ब्राउजर्स का उपयोग करें और बैंक या संवेदनशील जानकारी शेयर करने से बचें।