YouTube Shorts में आया नया टाइम लिमिट फीचर

अगर आप भी घंटों तक YouTube Shorts देखते रहते हैं, तो अब एक नया फीचर आपकी मदद कर सकता है।

YouTube ने Shorts के लिए इंस्टाग्राम जैसे टाइम लिमिट फीचर का ऐलान किया है, जो यूजर्स को वॉच टाइम लिमिट करने का ऑप्शन देगा।

यूजर्स अपनी मर्जी से टाइम लिमिट 30 मिनट, 1 घंटा या 2 घंटे जैसी सेट कर सकते हैं। टाइम पूरा होने पर उन्हें नोटिफिकेशन मिलेगा।

यह नोटिफिकेशन डिसमिस किया जा सकता है, लेकिन यह यूजर को अपनी सेट की गई बाउंड्री की याद दिलाता रहेगा।

फीचर सेट करने के लिए यूजर्स YouTube सेटिंग्स में जा सकते हैं। यह धीरे-धीरे सभी यूजर्स के लिए रोल आउट किया जा रहा है।

आगे चलकर इसे पैरेंटल कंट्रोल में भी शामिल किया जाएगा, जिससे बच्चे लिमिट को डिसमिस नहीं कर पाएंगे और पैरेंट्स को ज्यादा कंट्रोल मिलेगा।