Google ने पेश किया नया AI वीडियो मॉडल Veo 3.1

Google ने Veo 3.1 लॉन्च किया है, जो वीडियो जनरेशन में सिनेमेटिक और रियलिस्टिक विजुअल्स देने में सक्षम है। यह स्टोरीtelling को और भी प्रभावशाली बनाता है।

Veo 3.1 अब पात्रों के संवाद, गति और फ्रेमिंग को बेहतर समझता है। टेक्स्ट या इमेज प्रॉम्प्ट से आसानी से कहानी को जीवंत बनाया जा सकता है।

Google ने Flow फिल्म मेकिंग टूल को Veo 3.1 के साथ अपग्रेड किया है। अब इसमें ऑडियो जनरेशन, मल्टी-इमेज फीचर्स और सीन एक्सटेंशन जैसी सुविधाएं शामिल हैं।

Veo 3.1 के जरिए कई फोटो या कैरेक्टर्स को एक सीमलेस सीन में बदला जा सकता है। सीन एक्सटेंशन मौजूदा क्लिप को जारी रखता है।

Veo 3.1 और इसका Fast वर्जन अब Gemini ऐप, Gemini API और Vertex AI पर उपलब्ध है। यह 16:9 और 9:16 वीडियो फॉर्मेट दोनों को सपोर्ट करता है।

आने वाले समय में Flow टूल में ऑब्जेक्ट और कैरेक्टर रिमूवल जैसे एडवांस फीचर्स जुड़ेंगे, जो वीडियो एडिटिंग को और आसान और प्रोफेशनल बनाएंगे।