Google Chrome अब ऑटोमैटिक तरीके से बंद करेगा इनएक्टिव वेबसाइट्स की नोटिफ़िकेशन

Google Chrome अब ऑटोमैटिक तरीके से उन वेबसाइट्स की नोटिफ़िकेशन बंद करेगा जिनसे यूज़र्स ने लंबे समय तक इंटरैक्ट नहीं किया है।

इस फीचर का मकसद ब्राउज़िंग के दौरान आने वाले बेकार पॉप-अप्स और परेशान करने वाली अलर्ट्स को कम करना है।

Chrome का नया सिस्टम उन साइट्स की नोटिफ़िकेशन परमिशन हटाएगा जिनकी एंगेजमेंट कम और अलर्ट्स ज़्यादा हैं।

यूज़र्स को नोटिफ़िकेशन हटने पर अलर्ट मिलेगा और वे चाहें तो सेटिंग्स में जाकर इसे दोबारा चालू कर सकते हैं।

यह फीचर Safety Check का हिस्सा है, जो पहले से कैमरा और लोकेशन जैसी परमिशन भी हटाता रहा है।

Google का दावा है कि इस बदलाव से नोटिफ़िकेशन ओवरलोड कम होगा और उपयोगकर्ता अनुभव बेहतर होगा।