पेंसिल से भी पतला है Motorola Edge 70, जानें फीचर्स

Motorola अगले महीने अपना सबसे पतला स्मार्टफोन Motorola Edge 70 लॉन्च करने जा रही है। यह Apple और Samsung के पतले फोन से सीधा मुकाबला करेगा।

Motorola Edge 70 5 नवंबर को चुनिंदा मार्केट में लॉन्च होगा। इसमें 4,800mAh की बैटरी और 68W वायर्ड फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट होगा।

यह फोन लगभग 6mm मोटा होगा, जो इसे कंपनी का अब तक का सबसे पतला फोन बनाता है। इसका डिजाइन स्टाइलिश और प्रीमियम होगा।

फोन में डॉल्बी एटमॉस बैक्ड स्टीरियो स्पीकर्स, 50MP का प्राइमरी कैमरा और एक अल्ट्रावाइड लेंस मिलने की संभावना है। इसमें Snapdragon 8 Elite Gen 5 प्रोसेसर भी हो सकता है।

लीक्स के अनुसार, Motorola Edge 70 पेंटोन ब्रॉन्ज ग्रीन, पेंटोन गैजेट ग्रे और पेंटोन लिली पैड कलर में लॉन्च होगा। इसका 12GB + 512GB वेरिएंट 73,100 से 82,700 के बीच कीमत पर आ सकता है।

Samsung ने Galaxy S25 Edge से पतले फोन का ट्रेंड शुरू किया था। इसके बाद Tecno और Apple ने भी पतले स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं। Motorola Edge 70 इस सेगमेंट में एक नया मुकाबला लाएगा।