Meta Reels के लिए नई भाषाओं में AI डबिंग सुविधा का विस्तार
Meta अब Instagram और Facebook Reels के लिए AI-डबिंग फीचर में हिंदी और पुर्तगाली भाषा जोड़ रहा है।
इस फीचर की मदद से क्रिएटर्स अपनी Reels को चार भाषाओं में ट्रांसलेट, डब और लिप-सिंक कर सकते हैं।
Meta का उद्देश्य क्रिएटर्स को अधिक दर्शकों से जोड़ना और Reels को सभी भाषाओं में सुलभ बनाना है।
AI टेक्नोलॉजी क्रिएटर्स की आवाज़ को अन्य भाषाओं में मिमिक कर वास्तविकता के साथ ट्रांसलेट करती है।
लिप-सिंक फीचर से ऑडियो क्रिएटर्स के मुँह की मूवमेंट के साथ मेल खाता है, जिससे वीडियो और आकर्षक बनता है।
यूजर्स हर AI-ट्रांसलेटेड वीडियो पर “Translated with Meta AI” लेबल देख सकते हैं और ट्रांसलेशन ऑन/ऑफ कर सकते हैं।
और पढ़ें…