टेक वर्ल्ड अपडेट: JBL, Sennheiser, Jio और AI ब्राउज़र के नए लॉन्च

JBL ने भारत में Tour ONE M3 वायरलेस हेडफोन लॉन्च किए हैं, जो 70 घंटे तक प्लेबैक और स्पैटियल साउंड सपोर्ट देते हैं।

Sennheiser ने HDB 630 प्रीमियम वायरलेस हेडफोन पेश किए हैं, जो हाई-रेज ऑडियो और एडैप्टिव नॉइज़ कैंसलेशन के साथ आते हैं।

Reliance Jio ने JioBharat फीचर फोन लॉन्च किए हैं, जिनमें लोकेशन ट्रैकिंग और डिजिटल सुरक्षा टूल्स शामिल हैं।

Google ने नया AI मॉडल Gemini 2.5 Computer Use पेश किया है, जो वेबसाइट्स और ऐप्स पर इंसानों की तरह इंटरैक्शन कर सकता है।

Meta ने Facebook में ‘फ्रेंड बबल्स’ और AI-सहायता वाली सर्च फीचर के साथ नया एल्गोरिथ्म अपडेट जारी किया है।

Perplexity AI का Comet AI ब्राउज़र iOS के लिए लॉन्च होने वाला है, जो iPhone पर Safari को टक्कर देगा, और WhatsApp ने स्टेटस में क्वेश्चन स्टिकर फीचर टेस्ट करना शुरू किया।