OnePlus 13 की लॉन्च डेट हुई कन्फर्म! जानें क्या-क्या होगा नया

OnePlus 13 अगले साल जनवरी में लॉन्च हो सकती है। इससे पहले ही फोन की डिटेल लीक हो गई है।

लीक की मानें तो इस फोन को ब्लूटूथ SIG सर्टिफिकेशन पर स्पॉट किया गया है। कंपनी ने इस फोन से जुड़ी कोई जानकारी ऑफिशियल नहीं की है।

यह फोन CPH2665 मॉडल नंबर OPPO A3 Pro को डेडिकेटेड है। ऐसे में अटकलें लगाई जा सकती है कि यह OPPO के किसी स्मार्टफोन का रिब्रांडेड वर्जन हो सकता है।

OnePlus 13 फोन तीन Midnight Ocean, Black Eclipse और Arctic Dawn कलर ऑप्शन के साथ दस्तक देगा।

-फोन को डेडिकेटेड माइक्रोसाइट कंपनी की साइट पर लाइव हो गई है, जिसमें फोन का डिजाइन लॉन्च से पहले कंफर्म हो चुका है।