Anthropic भारत में: बैंगलोर में नया ऑफिस और Claude AI का विस्तार
OpenAI के बाद अब Anthropic भारत में अपनी वैश्विक मौजूदगी बढ़ा रहा है और बैंगलोर में नया ऑफिस खोलेगा।
Anthropic का लक्ष्य स्थानीय टीम के माध्यम से भारत के लिए विशेष AI समाधान विकसित करना है।
बैंगलोर को तकनीकी प्रतिभा और एंटरप्राइज इकोसिस्टम के कारण चुना गया है।
Claude मॉडल अब भारत में Amazon Bedrock और Google Cloud Vertex AI के जरिए उपलब्ध हैं।
Anthropic हिंदी समेत 12 से अधिक भारतीय भाषाओं में Claude की कार्यक्षमता बढ़ाने पर ध्यान दे रहा है।
कंपनी का उद्देश्य सार्वजनिक स्वास्थ्य, शिक्षा और सामाजिक उद्यमों में AI का उपयोग बढ़ाना है।
और पढ़ें…