Flipkart Sale 2025: फोन से लेकर लैपटॉप तक आधे दाम में मिलेगा सब
अगर आप घर के लिए नया सामान या खुद के लिए नया स्मार्टफोन खरीदने का सोच रहे हैं, तो आपके लिए खुशखबरी है। Flipkart की बड़ी सेल 11 अक्टूबर से शुरू होने वाली है।
Flipkart प्लस और Flipkart ब्लैक मेंबर्स को सेल में 24 घंटे पहले खरीदारी का मौका मिलेगा। अगर आप अर्ली एक्सेस चाहते हैं तो Flipkart Black मेंबरशिप के लिए 1249 खर्च करने होंगे।
इस बार Flipkart Sale 2025 में SBI बैंक के साथ साझेदारी की गई है। SBI डेबिट और क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर आपको 10% का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा। यह छूट सभी eligible प्रोडक्ट्स पर लागू होगी।
सेल में प्रोडक्ट्स पर छूट के अलावा एक्सचेंज ऑफर और बिना ब्याज वाली EMI की सुविधा भी मिलेगी। इससे महंगे प्रोडक्ट्स खरीदना और भी आसान हो जाएगा।
सेल में स्मार्टफोन, लैपटॉप, टैबलेट, इलेक्ट्रॉनिक्स, होम अप्लायंसेज और एक्सेसरीज पर भारी डिस्काउंट मिलेगा। iPhone 16, Apple Macbook M2, Samsung S24, Apple Watch S10 जैसी प्रोडक्ट्स इस सेल में सस्ते मिलेंगे।
Poco F7 5G, Pixel 9a, Moto G05, Vivo T4 5G, HP लैपटॉप और Samsung Watch 7 पर भी अच्छी छूट मिलेगी। इसके अलावा हजारों प्रोडक्ट्स पर शानदार बचत का मौका मिलेगा।