OpenAI ने बदली Sora की कॉपीराइट पॉलिसी, अब बिना अनुमति नहीं दिखेंगे मशहूर किरदार

OpenAI ने अपने वीडियो जनरेशन ऐप Sora की कॉपीराइट पॉलिसी में बड़ा बदलाव किया है।

अब कंपनी केवल उन्हीं कॉपीराइटेड किरदारों को दिखाएगी जिनके मालिक इसकी अनुमति देंगे।

पहले Sora में “opt-out” सिस्टम था, यानी स्टूडियो को अपने किरदारों को हटाने के लिए खुद अनुरोध करना पड़ता था।

Disney और Universal जैसी कंपनियों ने पहले ही AI प्लेटफॉर्म्स पर अपने किरदारों के दुरुपयोग को लेकर कानूनी कार्रवाई की है।

OpenAI अब स्टूडियो और राइटहोल्डर्स के साथ मिलकर ‘रेवेन्यू शेयरिंग’ जैसे नए मॉडल पर काम कर रही है।

सैम ऑल्टमैन का कहना है कि यह कदम रचनात्मक अधिकारों की रक्षा और AI के जिम्मेदार उपयोग की दिशा में एक नया अध्याय है।