Google ने Gemini AI से लैस नई स्मार्ट होम डिवाइसें लॉन्च कीं

Google ने अपनी नई स्मार्ट होम श्रृंखला पेश की, जिसमें Nest Cam Indoor और Outdoor, Nest Doorbell और अपडेटेड Google Home Speaker शामिल हैं।

Opera ने अपने नए वेब ब्राउज़र Opera Neon को लॉन्च किया है, जिसमें एजेंटिक AI टूल्स की मदद से यूज़र्स के लिए कार्य स्वतः किए जा सकते हैं।

Sony ने Ghost of Yotei के PS5 संस्करण के लिए Day-One अपडेट जारी किया, जिसमें स्टेबिलिटी और परफॉर्मेंस सुधार पर ध्यान दिया गया है।

WhatsApp iOS यूज़र्स के लिए कॉल्स को आसान और संगठित बनाने वाला नया यूनिफाइड कॉल हब फीचर ला रहा है।

MediaTek ने अपना नया फ्लैगशिप चिप Dimensity 9500 पेश किया, और Vivo व Oppo के नए स्मार्टफोन इसे पहले इस्तेमाल करने वाले होंगे।

OpenAI ने ChatGPT की कंपनी का वैल्यूएशन $500 बिलियन तक पहुँचाया, कर्मचारियों और पूर्व कर्मचारियों ने लगभग $6.6 बिलियन शेयर बेचे।