क्या आपका फोन भी 100% चार्ज है? जानें नुकसान

अक्सर लोग अपने स्मार्टफोन को दिन-रात चार्जिंग पर लगा देते हैं और बैटरी को 100% तक भर लेते हैं, लेकिन यह आदत बैटरी की उम्र कम कर देती है और कुछ महीनों में फोन की परफॉर्मेंस पर असर डाल सकती है।

जब बैटरी पूरी तरह चार्ज हो जाने के बाद भी चार्जिंग में लगी रहती है, तो उसमें लगातार हीट और स्ट्रेस बनता है। इससे समय के साथ बैटरी की क्षमता धीरे-धीरे घटने लगती है।

टेक एक्सपर्ट सलाह देते हैं कि बैटरी को हमेशा 20% से 80% के बीच चार्ज करना चाहिए। इस रेंज में बैटरी पर दबाव कम पड़ता है और चार्जिंग साइकल धीरे-धीरे पूरा होता है।

Apple और Samsung जैसे ब्रांड अब अपने स्मार्टफोन में चार्जिंग लिमिट फीचर देते हैं। यह यूजर को चार्जिंग 80% या 90% पर रोकने का विकल्प देता है, जिससे बैटरी हेल्थ बेहतर रहती है।

फोन को रातभर चार्जिंग पर छोड़ना भी बैटरी को नुकसान पहुंचा सकता है। हमेशा ओरिजिनल चार्जर का इस्तेमाल करें और गर्म जगह पर फोन चार्ज न करें। गरम होने पर चार्जिंग रोक दें।

बार-बार फास्ट चार्जिंग का इस्तेमाल बैटरी पर असर डालता है। जरूरत पड़ने पर ही इसका इस्तेमाल करें और कोशिश करें कि बैटरी को 100% तक न भरें। यह छोटा बदलाव बैटरी लाइफ को सालों तक बढ़ा सकता है।