अब Android पर चलेंगे लैपटॉप, जानें कैसे

अब सिर्फ स्मार्टफोन ही नहीं बल्कि लैपटॉप भी एंड्रॉयड पर चलेंगे। Google ने क्वालकॉम के साथ मिलकर इसकी तैयारी शुरू कर दी है।

दोनों कंपनियों ने स्नैपड्रेगन समिट में इस बड़े प्रोजेक्ट की पुष्टि की और इसे अगले साल लॉन्च करने का इशारा दिया।

Google का नया एंड्रॉयड पीसी वर्जन यूजर्स को मोबाइल और लैपटॉप दोनों का मजा एक ही प्लेटफॉर्म पर देगा।

इस सिस्टम का इंटरफेस एंड्रॉयड जैसा होगा, लेकिन इसमें ChromeOS का मल्टी-टास्किंग एक्सपीरियंस भी जोड़ा जाएगा।

Google की यह कोशिश सीधे-सीधे विंडोज को टक्कर देने की है। हालांकि, Microsoft की पकड़ इस मार्केट में बहुत मजबूत है।

अगर यह प्रोजेक्ट सफल हुआ तो Android का इकोसिस्टम फोन से लेकर टीवी और स्मार्ट होम तक और भी पावरफुल हो जाएगा।