iQOO 15 जल्द भारत में, Snapdragon 8 Elite Gen 5 के साथ फ्लैगशिप धमाका
Vivo की सब-ब्रांड iQOO अगले महीने चीन में अपना नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन iQOO 15 लॉन्च करने वाली है।
यह डिवाइस पिछले साल के iQOO 13 का उत्तराधिकारी होगा और Qualcomm Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिपसेट के साथ आएगा।
iQOO इंडिया के CEO Nipun Marya ने संकेत दिए हैं कि फोन इंडिया में भी जल्द उपलब्ध हो सकता है।
iQOO 15 में 6.85 इंच का 2K LTPO Samsung "Everest" डिस्प्ले, 144Hz रिफ्रेश रेट और कलर-चेंजिंग बैक पैनल हो सकता है।
फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप, 7,000mAh बैटरी, 100W फास्ट चार्जिंग और अल्ट्रासोनिक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जाएगा।
iQOO 15 का IP68/IP69 रेटेड बॉडी के साथ चीन में अक्टूबर में लॉन्च होगा, और इंडिया में भी जल्द उपलब्ध हो सकता है।
और पढ़ें…