Realme Neo7 में मिलेगा बहुत कुछ, लॉन्च से पहले जानें
Realme ने हाल ही में पुष्टि की है कि Neo7 में 7000mAh की बड़ी टाइटन बैटरी होगी जो आमतौर पर फ्लैगशिप स्मार्टफोन में नहीं देखी जाती है।
Realme Neo7 की शुरुआती कीमत लगभग 29,100 रुपये के आसपास रहने की उम्मीद है, जो इसे मिड-रेंज कैटेगरी में कड़ी टक्कर देगी।
Realme ने टाइटन बैटरी विकसित करने के लिए CATL के साथ साझेदारी की है और Si/C बैटरी तकनीक का विकल्प चुना है, जो हाई एनर्जी डेंसिटी प्रदान करती है
- फोन 80W SuperVOOC वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करेगा, जिससे बड़ी बैटरी तेजी से चार्ज हो सकेगी। फोन में 1.5K रेजोल्यूशन वाला बड़ा डिस्प्ले मिलने की उम्मीद है।