5G के बाद अब 6G फोन आएंगे, कंपनी ने दी जानकारी

क्वालकॉम का कहना है कि 6G तकनीक अब दूर नहीं है। 2028 तक ऐसे डिवाइस आ जाएंगे जो 6G को सपोर्ट करेंगे और मोबाइल इंटरनेट का अनुभव बदल देंगे।

कंपनी ने बताया कि 2028 में प्री-कमर्शियल 6G डिवाइस लॉन्च होंगे। ये डिवाइस बाजार में नहीं बिकेंगे, लेकिन तकनीक की दिशा का अंदाजा देंगे।

जहां 5G गीगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम पर काम करता है, वहीं 6G टेराहर्ट्ज स्पेक्ट्रम पर चलेगा। इसका मतलब है इंटरनेट स्पीड और बैंडविड्थ में बहुत बड़ा सुधार।

आमतौर पर हर 8 साल में मोबाइल तकनीक की नई जनरेशन आती है, लेकिन 5G और 6G के बीच करीब 12 साल का अंतर है, जो इसे और खास बनाता है।

विश्लेषकों का अनुमान है कि 6G 5G से पांच गुना तेज होगा। इससे रियल-टाइम होलोग्राफिक कम्युनिकेशन जैसे नए और एडवांस्ड ऐप्स आसानी से काम करेंगे।