अब WhatsApp में किसी भी मैसेज का तुरंत अनुवाद, बातचीत हुई आसान

WhatsApp ने अब Android और iOS यूज़र्स के लिए मैसेज ट्रांसलेशन फीचर रोल आउट करना शुरू कर दिया है।

इस अपडेट से यूज़र्स सीधे ऐप में ही चैट का अनुवाद कर सकते हैं और अलग भाषाओं में भी आसानी से बातचीत कर सकते हैं।

यूज़र्स किसी मैसेज को लंबे समय तक दबाकर ‘Translate’ विकल्प चुन सकते हैं और भाषाओं को डाउनलोड करके भविष्य में भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

Android यूज़र्स पूरे चैट थ्रेड के लिए ऑटोमैटिक ट्रांसलेशन सक्षम कर सकते हैं, जिससे आने वाले सभी मैसेज अपने आप अनुवादित हो जाएँगे।

WhatsApp ने कहा है कि यह फीचर प्राइवेसी-फ्रेंडली है और ट्रांसलेशन आपके डिवाइस पर ही प्रोसेस होती है, बाहरी सर्वर पर नहीं।

शुरुआत में Android पर 6 भाषाओं और iOS पर 19 भाषाओं के लिए यह सुविधा उपलब्ध है, और आने वाले महीनों में और भाषाओं का सपोर्ट भी जोड़ा जाएगा।