डार्क पैटर्न का जाल: कैसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म यूज़र्स को फंसाते हैं?
भारत में ऑनलाइन प्लेटफॉर्म अब भी डार्क पैटर्न का इस्तेमाल कर रहे हैं, जो यूज़र्स को गलत निर्णय लेने पर मजबूर करता है।
डार्क पैटर्न में छुपी फीस, झूठे डिस्काउंट और जबरदस्ती डाउनलोड जैसी ट्रिक्स शामिल होती हैं।
लोकसर्कल्स के 22 महीने के शोध के अनुसार केवल 3% प्लेटफ़ॉर्म डार्क पैटर्न से मुक्त हैं।
डिजिटल लेंडिंग, एजुकेशन टेक, ई-कॉमर्स और फूड डिलीवरी जैसी सर्विसेज़ में सबसे ज्यादा उल्लंघन पाए गए हैं।
सबसे आम डार्क पैटर्न में फोर्स्ड एक्शन, ड्रिप प्राइसिंग और बाइट एंड स्विच शामिल हैं।
CCPA के अनुसार ये पैटर्न अवैध हैं और उल्लंघन पर 20 लाख तक का जुर्माना और 6 महीने तक जेल का प्रावधान है।
और पढ़ें…