Apple वॉच 11: क्या सच में मापेगी हाई ब्लड प्रेशर?
एप्पल ने नई वॉच सीरीज़ 11 के साथ हाई ब्लड प्रेशर अलर्ट जैसी हेल्थ फीचर्स पेश किए हैं। यह फीचर पहनने वाले को संभावित हाइपरटेंशन के बारे में सचेत करेगा।
लगभग 1.3 अरब लोग हाई ब्लड प्रेशर से जूझ रहे हैं और आधे से ज़्यादा को इसकी जानकारी भी नहीं है। इसका कारण लक्षणों की कमी और नियमित जांच का अभाव है।
वॉच का सेंसर दिल की धड़कन के साथ खून के प्रवाह में बदलाव को ट्रैक करता है। बदलाव दिखने पर यह अलर्ट भेजती है, लेकिन यह मेडिकल डायग्नोसिस नहीं है।
अगर बड़ी संख्या में लोगों को हाइपरटेंशन अलर्ट मिलते हैं तो स्वास्थ्य तंत्र पर अतिरिक्त बोझ पड़ सकता है। इससे मरीज़ों की चिंता भी बढ़ सकती है।
अगर आपको एप्पल वॉच से अलर्ट मिले तो कफ-आधारित ब्लड प्रेशर मॉनिटर से जांच करें और डॉक्टर को दिखाएँ।
और पढ़ें…