AI ने कोडिंग ओलंपिक में इंसानों को पछाड़ा, जीते गोल्ड मेडल!
AI अब सिर्फ टूल नहीं रहा। हाल ही में हुए कोडिंग मुकाबलों में AI ने इंसानों को पीछे छोड़ दिया। रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि White Collar Jobs भी भविष्य में खतरे में पड़ सकती हैं।
OpenAI और Google के AI सिस्टम ने इंटरनेशनल प्रोग्रामिंग कॉम्पिटिशन ‘कोडिंग ओलंपिक’ में गोल्ड मेडल जीता। Google की Gemini 2.5 डीप थिंक मॉडल और OpenAI ने अलग-अलग कॉम्पिटिशन में दम दिखाया।
अजरबैजान के बाकू में हुए ICPC वर्ल्ड फाइनल्स में टॉप यूनिवर्सिटीज ने हिस्सा लिया। 5 घंटे में मुश्किल एल्गोरिदम समस्याओं को हल करना होता है। Gemini 2.5 ने 12 में से 10 समस्याओं को हल किया।
OpenAI ने अगस्त 2025 में हुए IOI में गोल्ड मेडल जीता। GPT-5 मॉडल ने 12 में से 11 समस्याओं को पहले प्रयास में हल कर दिखाया। पिछले साल OpenAI यह स्तर हासिल नहीं कर पाया था।
Gemini और GPT-5 अब नेचुरल लैंग्वेज में काम करते हैं। ये प्रॉब्लम समझकर खुद कोड लिखते हैं। DeepMind को रीइन्फोर्समेंट लर्निंग से ट्रेन किया गया।
AI सिर्फ कोडिंग तक नहीं रुका। Google DeepMind ने IMO 2025 में भी गोल्ड जीता। Gemini ने 6 में से 5 मैथ समस्याएं हल कीं।