टेक दुनिया में बड़ा धमाका: Meta के स्मार्ट ग्लासेस से लेकर Apple के फोल्डेबल iPhone तक
Meta ने अपने वार्षिक Connect इवेंट में पहला स्मार्ट ग्लासेस पेश किया, जिसमें इन-लेंस डिस्प्ले दिया गया है। इसके जरिए यूज़र्स नोटिफिकेशन, ट्रांसलेशन और Meta AI को सीधे देख पाएंगे।
Google ने अपने Discover फीचर में सोशल पोस्ट, शॉर्ट वीडियो और आर्टिकल्स जोड़ दिए हैं। इससे यूज़र्स अपनी पसंद का कंटेंट और आसानी से पा सकेंगे।
Zoom ने अपने कॉन्फ्रेंस में AI Notetaker पेश किया है, जो मीटिंग्स का सारांश और शेड्यूलिंग आसान बनाएगा। अब मीटिंग्स ज्यादा प्रोडक्टिव और पर्सनलाइज्ड होंगी।
Microsoft ने Paint, Snipping Tool और Notepad में नए AI फीचर्स दिए हैं। इससे यूज़र्स को एडिटिंग और राइटिंग का बिल्कुल नया अनुभव मिलेगा।
Google Meet ने Ask Gemini AI असिस्टेंट लॉन्च किया है, जो मीटिंग का सारांश और डिसीजन हाइलाइट करने में मदद करेगा। ये फीचर प्रोफेशनल मीटिंग्स को और भी स्मार्ट बनाएगा।
Apple भारत में बने अपने पहले फोल्डेबल iPhone को 2026 में लॉन्च कर सकता है। कंपनी का मानना है कि यह मॉडल iPhone की बिक्री को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगा।