भारत बना iPhone प्रोडक्शन का नया हब, टाटा की कमाई में जबरदस्त उछाल
Apple के iPhone प्रोडक्शन का बड़ा हिस्सा अब भारत से हो रहा है। FY25 में अमेरिका को iPhone एक्सपोर्ट से ही कंपनी को ₹23,000 करोड़ से ज्यादा की कमाई हुई।
अमेरिका ने टाटा की आय में 37% का योगदान दिया, जबकि आयरलैंड और ताइवान भी अहम बाज़ार रहे। भारत ने भी 20% की हिस्सेदारी निभाई, जो घरेलू मांग की ताकत दिखाता है।
मार्च 2024 में विस्ट्रॉन की भारत यूनिट और जनवरी 2025 में पेगाट्रॉन का अधिग्रहण टाटा के लिए गेमचेंजर साबित हुआ। कर्नाटक और तमिलनाडु की फैक्ट्रियां अब iPhone असेंबली का मुख्य केंद्र बन चुकी हैं।
पेगाट्रॉन इंडिया, जिसे अब टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स प्रोडक्ट्स एंड सॉल्यूशंस कहा जाता है, ने FY25 में 84% राजस्व बढ़ाकर ₹34,264 करोड़ कर लिया। हालांकि मुनाफा सिर्फ 1% बढ़ा और ₹633 करोड़ पर ही सिमटा।
जहाँ भारत Apple की सप्लाई चेन को ताकत दे रहा है, वहीं चीन में नई iPhone Air लॉन्च लटक गई है। eSIM टेक्नोलॉजी को लेकर मंजूरी न मिलने से सितंबर लॉन्च टल गया है।
चीन में उपभोक्ता नाराज़ हैं क्योंकि विदेशी iPhones वहाँ के eSIM नेटवर्क पर काम नहीं कर रहे। Apple ने वादा किया है कि मंजूरी मिलते ही नई लॉन्चिंग की तारीख साझा की जाएगी।