Meta के नए स्मार्ट ग्लासेस: आँखों पर स्क्रीन, जेब में फोन!

Meta ने अपनी पहली Ray-Ban Display Glasses लॉन्च की हैं, जिनमें सीधे लेंस पर स्क्रीन दिखाई देती है। अब मैसेज, कॉल और मैप्स की जानकारी सीधे आपकी आँखों के सामने होगी।

ये चश्मे सिर्फ फैशन नहीं, बल्कि टेक्नोलॉजी का नया रूप हैं। AI की मदद से ये आपको फोन जेब में रखकर भी स्मार्ट अनुभव देते हैं।

Meta ने इसमें नया Neural Wristband दिया है, जिससे हाथ के इशारों से चश्मे कंट्रोल होंगे। बस उंगली हिलाइए और म्यूजिक, मैसेज या कॉल का मज़ा लीजिए।

इन चश्मों से लाइव कैप्शन, भाषा अनुवाद, वीडियो कॉल और AI क्वेरी जैसे फीचर मिलेंगे। मतलब अब टेक्नोलॉजी आपके हर पल के साथ चलेगी।

इनका दाम 799 डॉलर (लगभग 66 हजार रुपये) रखा गया है और 30 सितंबर से बिक्री शुरू होगी। काले और सैंड कलर में ये Ray-Ban स्टोर्स और चुनिंदा दुकानों पर मिलेंगे।

Meta मानता है कि आने वाले सालों में यही AI Glasses हमारी रोज़मर्रा की ज़िंदगी का हिस्सा बनेंगे। कंपनी का सपना है कि एक दिन लोग फोन से ज्यादा चश्मों पर निर्भर हों।