10,000 रुपये से भी कम में मिल रहा Samsung Galaxy A06 5G

Samsung ने अपने बजट 5G स्मार्टफोन Galaxy A06 5G की कीमत में भारी कटौती कर दी है। अब यह फोन सिर्फ 9,999 रुपये में उपलब्ध है।

लिमिटेड समय के लिए इस ऑफर के तहत यूजर्स को फोन के साथ 1,000 रुपये तक के एक्सेसरीज फ्री में मिलेंगे। इसके अलावा फोन खरीद पर 100 रुपये का डिस्काउंट भी दिया जा रहा है।

Samsung Galaxy A06 5G को 4GB RAM + 64GB और 4GB RAM + 128GB दो वेरिएंट्स में खरीदा जा सकता है। यह ब्लैक, लाइट ब्लू और गोल्ड कलर ऑप्शन में आता है।

फोन में 6.7 इंच HD+ LCD डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यूशन 720 x 1600 पिक्सल है। यह Exynos ऑक्टाकोर प्रोसेसर पर चलता है और मल्टीटास्किंग के लिए 4GB रैम सपोर्ट करता है।

इसमें 50MP + 2MP डुअल रियर कैमरा और 8MP का फ्रंट कैमरा है। फोन में 5000mAh बैटरी और 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी दिया गया है।

फोन Android 14 और OneUI पर चलता है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है और रैम को वर्चुअली एक्सपेंड किया जा सकता है।