क्वालकॉम का बड़ा ऐलान: Snapdragon 8 Elite Gen 5 जल्द होगा लॉन्च
अमेरिकी सेमीकंडक्टर कंपनी Qualcomm ने कन्फर्म किया है कि वह 23 सितंबर से शुरू होने वाले Snapdragon Summit में अपना अगला फ्लैगशिप प्रोसेसर लॉन्च करेगी। इस चिप का नाम Snapdragon 8 Elite Gen 5 रखा गया है।
कंपनी ने बताया कि “Gen 2” की जगह सीधे Gen 5 का नाम इसलिए रखा गया है ताकि सीरीज़ को समझना आसान हो। यह असल में Snapdragon 8-सीरीज़ का पांचवां जेनरेशन प्लेटफॉर्म है।
Qualcomm का कहना है कि उनका नया नामकरण सिस्टम ग्राहकों और स्मार्टफोन कंपनियों के लिए ज्यादा सरल होगा। इससे हर नए चिप का समय और पोजीशन साफ दिखाई देगी।
Snapdragon 8 Gen 1, Gen 2 और Gen 3 के बाद कंपनी ने पिछले साल Snapdragon 8 Elite लॉन्च किया था। वह चौथी जेनरेशन थी, और अब Gen 5 नाम से यह सीरीज़ सही क्रम में आ गई है।
हालांकि Qualcomm ने अभी नहीं बताया कि कौन-से स्मार्टफोन्स इस चिप से लैस होंगे। लेकिन उम्मीद है कि Samsung Galaxy S26 और OnePlus 15 जैसे फ्लैगशिप फोन इसमें शामिल होंगे।
कंपनी ने साफ किया है कि 8-सीरीज़ के अलावा बाकी Snapdragon प्रोसेसर भी “Gen 5” नाम से आएंगे। यानी Snapdragon 6s Gen 3 का अगला वर्ज़न भी सीधे Gen 5 कहलाएगा।