भारत में YouTube सिर्फ मनोरंजन का प्लेटफॉर्म नहीं रहा। अब यह लाखों लोगों के लिए कमाई और करियर का जरिया बन चुका है। ब्रांड कोलैबोरेशन, स्पॉन्सरशिप और पार्टनर प्रोग्राम ने यूट्यूबर्स की कमाई को नई ऊंचाई दी है।
गौरव चौधरी यानि Technical Guruji भारत के सबसे बड़े टेक यूट्यूबर हैं। उनके चैनल पर टेक रिव्यू और ट्यूटोरियल्स आते हैं। 50.4 लाख सब्सक्राइबर्स के साथ उनकी अनुमानित नेटवर्थ लगभग 356 करोड़ रुपये है।
भुवन बाम का चैनल BB Ki Vines कॉमेडी और म्यूजिक कंटेंट के लिए जाना जाता है। उनके 2.66 करोड़ से ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं और उनकी कुल संपत्ति करीब 122 करोड़ रुपये बताई जाती है।
अमित भड़ाना देसी स्टाइल कॉमेडी और कहानियों के लिए मशहूर हैं। 2 करोड़ से ज्यादा सब्सक्राइबर्स वाले पहले भारतीय यूट्यूबर में से एक उनकी अनुमानित नेटवर्थ 80 करोड़ रुपये है।
अजय नागर यानी CarryMinati ने गेमिंग से यूट्यूब की शुरुआत की। बाद में उनके रोस्ट और फनी वीडियो ने उन्हें फेमस बना दिया। 4.5 करोड़ से ज्यादा सब्सक्राइबर्स और 50 करोड़ रुपये की संपत्ति उनके नाम है।
निशा मधुलिका भारत की सबसे लोकप्रिय फूड यूट्यूबर हैं। 1.4 करोड़ सब्सक्राइबर्स और 43 करोड़ रुपये की नेटवर्थ के साथ शॉर्ट वीडियो के बढ़ते ट्रेंड ने यूट्यूबर्स की कमाई और भी बढ़ा दी है।