युवाओं के बीच छाए ये 5 डेटिंग ऐप्स

आज के समय में जब जिंदगी की रफ्तार तेज है, तो रिश्ते और प्यार की तलाश भी बदल चुकी है। पहले लोग परिवार और दोस्तों के जरिए जीवनसाथी ढूंढते थे लेकिन अब मोबाइल ऐप्स ने यह काम आसान बना दिया है।

डेटिंग ऐप्स की दुनिया में Tinder सबसे ज्यादा पॉपुलर है। आसान इंटरफेस और “स्वाइप” फीचर की वजह से यह युवाओं की पहली पसंद है। अगर दोनों ने एक-दूसरे को पसंद किया तो चैटिंग शुरू हो जाती है।

Bumble की सबसे खास बात यह है कि यहां बातचीत की शुरुआत सिर्फ महिलाएं कर सकती हैं। यह फीचर उन्हें सुरक्षित और सहज अनुभव देता है। यही वजह है कि यह ऐप खासकर लड़कियों के बीच लोकप्रिय है।

अगर आप कैज़ुअल चैट नहीं बल्कि सीरियस रिलेशनशिप की तलाश में हैं, तो Hinge आपके लिए सही है। इसका टैगलाइन ‘Designed to be deleted’ है। यानी यह आपको सच्चा प्यार दिलाने के लिए बनाया गया है।

OkCupid पर आपको कई सवालों के जवाब देने होते हैं। आपकी पसंद और सोच के आधार पर यह ऐप आपके लिए सबसे उपयुक्त पार्टनर सजेस्ट करता है। यही वजह है कि इसे समझदारी से मैच ढूंढने वाला ऐप कहा जाता है।

अगर आप किसी भारतीय डेटिंग ऐप की तलाश कर रहे हैं तो TrulyMadly आपके लिए बेस्ट है। इसका वेरिफिकेशन प्रोसेस काफी सख्त है जिससे फेक प्रोफाइल्स कम मिलती हैं और यूजर्स को सुरक्षित माहौल मिलता है।