OnePlus Pad 3: बड़ा डिस्प्ले, दमदार परफॉर्मेंस और प्रीमियम डिज़ाइन वाला नया टैबलेट

OnePlus Pad 3 का डिज़ाइन पहले से ज्यादा प्रीमियम और स्लीक है। इसका 5.97mm अल्ट्रा-स्लिम प्रोफाइल इसे Apple और Samsung जैसी हाई-एंड टैबलेट्स की टक्कर में खड़ा करता है।

इसमें 13.2-इंच का बड़ा LCD डिस्प्ले दिया गया है, जो मल्टीटास्किंग और वीडियो देखने का मज़ा दोगुना कर देता है। 144Hz रिफ्रेश रेट से स्क्रॉलिंग और गेमिंग का एक्सपीरियंस बेहद स्मूद हो जाता है।

टैबलेट में 8 स्पीकर सेटअप दिया गया है, जो साफ और बैलेंस्ड साउंड देता है। कैमरा क्वालिटी औसत है, लेकिन वीडियो कॉल और कैजुअल यूज़ के लिए पर्याप्त है।

Android 15 पर आधारित OxygenOS 15 एक क्लीन और फ्लूइड इंटरफेस देता है। Open Canvas फीचर से आप एक साथ 3 ऐप्स चला सकते हैं और प्रोडक्टिविटी को नए लेवल पर ले जा सकते हैं।

Wi-Fi 7 और Bluetooth 5.4 के साथ टैबलेट का कनेक्टिविटी एक्सपीरियंस बेहद तेज़ है। साथ ही, अब इसमें 16GB RAM और 512GB स्टोरेज का विकल्प भी उपलब्ध होगा।